Hello Friends, आपका Travel Addictive Blog में आप का स्वागत है। मेरा नाम राहुल जाधव है। मैंने Bsc In Agriculture में Degree की है। मुझे घूमना बेहद पसंद है|और नयी जगहोंके बारे में जानकारी हासिल करना और मुझे नयी-नयी जगहों को Explore करना बहुत पसंद है।जो इस Blog के माध्यम से शेअर करने का प्रयास कर रहा हू |
दोस्तो यह वेबसाइट को बनाने का मकसद हमारा यही है कि हमारे द्वारा आपको हिन्दी मे पर्यटक स्थल ,पहाडी जगह, शहर , मंदिर,या अन्य किसी पर्यटक स्थल के बारे मे सही और सटीक जानकारी दिया जा सके।Travel Addictive, इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग जगह के बारे में जानने को मिलेगा।
यहाँ नई-नई जगह के बारे में जानकारियां जिसमें मुख्य घूमने की जगहें, प्रख्यात भोजन, वहां पर कैसे पहुंचे, वहां पर कहाँ रूके, वहां पर जाना किस समय सही रहेगा, घूमने में कितना खर्चा आएगा आदि के बारे सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।आपको हर दिन यहाँ पर नई-नई जगह के बारे में देखने को मिलेंगे।
उम्मीद करते हैं, आपको सभी पोस्ट पसंद आयेंगे। अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हैं तो आप हमसे ईमेल (traveladdictive09@gmail.com) के जरिये संपर्क कर सकते है।